YouTube Thumbnail on CorelDraw
इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की बेसिक तरीके से YouTube Thumbnail को CorelDraw पर कैसे Create करेंगे |
सबसे पहले CorelDraw ओपन करें |
File आप्शन पर क्लिक करके एक नया पेज इन्सर्ट करें |
Standard Bar से Unit जो Inches में दिख रहा है उसे Pixels में बदल लें |
अब F6 प्रेस करें या Rectangle टूल पर क्लिक करके एक शेप ड्रा करें| तथा इस Shape की हाइट : 720 व विड्थ : 1280 px सेट करें|
अब Shape को क्लिक करके सेलेक्ट रखें व Selected ऑब्जेक्ट को Zoom करने के लिए Shift + F2 प्रेस करें|
अब इस शेप का एक और डुप्लीकेट इससे थोडा छोटा बनायेंगे इसके लिए Shift + Mouse Left प्रेस करें व Shape को किसी भी कार्नर से पकड़ कर शेप को अन्दर के तरफ प्रेस करें शेप थोडा छोटा हो जायेगा |अब माउस लेफ्ट बटन छोड़ने से पहले माउस राईट बटन क्लिक कर दें|
छोटे वाले रेक्टेंगल शेप का कार्नर राउंडेड करने के लिए F10 प्रेस करें व किसी भी कार्नर को माउस लेफ्ट क्लिक से थोडा कम राउंडेड करें|
छोटे वाले रेक्टेंगल शेप को सेलेक्ट करके किसी भी कलर पर माउस का लेफ्ट क्लिक करे जिससे की वह कलर फिल हो जाये | और इसी प्रकार बड़े वाले शेप को सेलेक्ट करके कोई कलर फिल कर लेंगे | साथ No color block पर माउस राईट क्लिक करके दोनों शेप का आउटलाइन हटा देंगे|
अब छोटे वाले शेप को सेलेक्ट करे व G प्रेस Interactive Fill टूल के लिए व शेप के बीच से ड्रैग करते हुए शेप की किनारे तक जाये व Fill Type से Redial सेलेक्ट करें|
अब F8 प्रेस करके टेक्स्ट टूल लें व निचे दिए गए पिक्चर अनुसार टेक्स्ट टाइप करें| साथ टेक्स्ट की साइज़, स्टाइल व इफेक्ट्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर लें| टेक्स्ट को कैपिटल या स्माल करने के लिए टेक्स्ट को सेलेक्ट करें व Shift + F3 प्रेस करें|
टाइप किये गए टेक्स्ट के बराबर एक रेक्टेंगल शेप ड्रा करें | रेक्टेंगल शेप को टेक्स्ट के निचे ले जाने के लिए Ctrl + PgDown बटन प्रेस करें शेप तथा टेक्स्ट पर एक-एक करके Drop Shadow इफ़ेक्ट अप्लाई करें| साथ ही टेक्स्ट व शेप को एक साथ सेलेक्ट करके C व E प्रेस करें ताकि टेक्स्ट ठीक शेप के मिडिल व सेण्टर में सेट हो जाये|
ठीक इसी तरह से और भी टेक्स्ट को निचे दिए गए पिक्चर के अनुसार डिजाईन व मैनेज करें|
To be Continued…
Important Links
1-VedantSri Official Website:- https://vedantsri.com
2-Student Support Website:- https://www.vedantsri.net
3-Jobs Assist Website:- https://www.jobdo.in
External Link
1-VedantSri Official Website:- https://vedantsri.com
2-Course Store Website:- https://vedantsri.in
3-Jobs Assist Website:- https://www.jobdo.in
4-MS Word Class:- https://mswordclass.com/
5-Corel Free Class:- https://corelclass.com/
6-Free Excel Class:- https://msexcelclass.com/